Android Exchange Offer for iPhone 15: Android दो iphone ₹40000 तक सस्ता लो
क्या आप सपना देख रहे हैं कि आपके हाथों में भी नया चमचमाता iPhone 15 हो, और अपने पुराने एंड्रॉयड फोन के बदले आखिरकार आधे एप्पल वाला Logo लेकर घूमे?
तो Apple India के पास आपके लिए कुछ ख़ास ख़बर है! Apple Android Users के लिए कमाल की Trade-in deals ला रहा है, जिससे आप वह चमचमाता हुआ नया iPhone बिना बैंक तोड़े या किडनी बेचें आखिरकार ले सकते हैं।
चलिए Technical Dost आज आपको बताएगा, वो Top 10 Android Smartphones जो आपको सबसे ज्यादा Exchange Price दिला सकते हैं।

1. Galaxy S22 Ultra 5G: वैसे तो Samsung iPhone को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ता, Apple को भी Samsung की ताक़त का अंदाजा है। S22 Ultra 5G जो की Samsung का फ्लेगशिप फोन है, पर trade-in करके आपको iPhone 15 series पर ₹37,000 तक की छूट मिल सकती है।
2. Samsung Galaxy Z Fold 4 5G: Samsung की Fold series Apple की सबसे बड़ी कंपीटीटर है इसमें कोई शक नहीं। इसीलिए Apple इसमें extra देनेवाला है, इसमें trade-in value ₹41,500 तक है। ये एप्पल द्वारा दिए जानें वाले सबसे बड़े discount में से एक है! जिस तरह Samsung Fold series में दिक्कतें आ रही है, तो ऐसे में Apple को इसका अच्छा Advantage मिल सकता है।
3. Pixel 7 Pro: थोड़े टाइम पहले ही Google ने iPhone को ट्रोल करते हुए एक YouTube पर एक वीडियो डाली जो की काफी वायरल हुई, जिसमें iPhone Google से कहता है की वो Pixel की तरह AI से Unknown Call Answer और Unblurring Old Photos भी नहीं कर सकता। उसी का जवाब देते हुए Apple ने Pixel 7 Pro पर, ₹ 26,000 तक की Trade-in Value के लिए offer किया है।
4. OnePlus 11: OnePlus के शौकीन, आप इस Exchange Offer के लिए बाहर नहीं छोड़े गए हैं। iPhone 15 series पर upgrade करने पर ₹25,000 तक की trade-in value पा सकते हैं।
5. OnePlus 10 Pro: Apple को पता है की आप अपने OnePlus 10 Pro को कितना प्यार करते हैं, इसलिए वो आपको ₹25,500 तक की Trade-in Value दे रहे हैं।
6. Vivo X80 Pro: Vivo users, ध्यान दीजिए! अपना X80 Pro trade-in करें और अपने नए iPhone 15 series पर ₹26,500 तक की छूट पा सकते हैं।
7. Samsung Galaxy S22+: अगर आपके पास Galaxy S22+ है, तो Apple खुशी-खुशी इसके लिए ₹27,300 तक की Trade-in Value दे देगा।
8. Samsung Galaxy S21 Ultra: अपने पुराने Galaxy S21 Ultra को अलविदा कहें और नए iPhone खरीदते टाइम ₹25,500 तक की trade-in value पाएं।
9. iQoo 11: iQoo के fans, आप भी पीछे नहीं है. iPhone 15 series पर switch करने पर आपको ₹22,000 तक की Trade-in Value मिलती है।
10. Samsung Galaxy Z Fold 3: आखिर में, अगर आप Galaxy Z Fold 3 इस्तेमाल कर रहें हैं, तो Apple आपको ₹23,000 तक की Trade-in Value दे रहा है।
इसी के साथ iPhone 15 Series पर switch करना अब और आसान हो गया है। इस ऑफर के लिए अपना पुराना एंड्रॉयड फोन Apple की Website पर check करें।
पर याद रहें, इन सब ऑफर से, किसी मोबाइल कम्पनी को फ़र्क पड़े या नहीं, आपकी जेब को जरूर फ़र्क पड़ेगा। किसी भी कंपनी का उद्देश्य, उनके नए फोन आपको बेचना है। तो वो चाहेंगे ही की आप जल्द से जल्द अपने पुराने फोन, जो की आपके लिए शायद अभी भी नया है, को बदल कर झटपट उनका नया फोन मार्केट में आते ही ले ले। तो तब ही फोन एक्सचेंज करें, जब आपको उस की वाकई ज़रूरत हो।
Read Also: