Future of Artificial Intelligence (AI का Future): क्या आपकी जॉब को हैं ख़तरा?

Future of Artificial Intelligence (AI का Future): क्या आपकी जॉब को हैं खतरा?

ChatGPT जब से आया हैं उस के बाद से ही AI लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,

आखिर ये  AI क्या है

और क्या ये लोगो की  Job सच में खा जायेगा?

 

आइये जानते हैं :

Artificial Intelligence क्या है? (Artificial Intelligence Kya Hai?)

जिसका अर्थ हैं कृतिम बुद्धि, ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जिस से Devices को स्वचालित रूप से चलने सीखने और समझने की शक्ति दी जाती हैं ,

दुनिया भर में बड़ी से लेकर छोटी कंपनिया भी AI का उपयोग कर रही हैं,

AI कई घंटो का काम कुछ मिनटों में कर देता हैं।

हाइलाइट्स

  • AI की उपयोगिता बढ़ रही हैं।
  • कम समय में अधिक करने में सक्षम।
  • AI से कई नौकरियों को ख़तरा।

5 Popular Artificial Intelligence Myths That Aren't True

AI को लेकर Experts का क्या मानना हैं?

पहले जब AI विकसित हो रहा था तब ज्यदातर EXPERTS का ये मानना था,

की AI सबसे ब्लू कोलर(मजदुर वर्ग) वाले लोगो की नौकरिया सबसे पहले ख़त्म होंगी वाइट कोलर (पेशेवर) लोगों को इस से कम खतरा हैं ,लेकिन इसका एकदम उल्टा हो

रहा हैं AI सबसे पहले वाइट कोलर वाले लोगो के लिए ही ख़तरा बन चुका हैं।

इसीलिये अब ये कहा जा रहा हैं की AI वाइट कोलरजॉब्स की जगह ले सकता हैं।

 

वाइट कोलर जॉब्स कौन सी हैं ?  

5 Innovative Ways to Earn Money with ChatGPT5 Innovative Ways to Earn Money with ChatGPT

वाइट कोलर जॉब्स वे जॉब्स होती हैं जिनमे ऑफिस वर्क करने वाले पेशेवर लोग होते हैं,

जैसे :

  • कस्टमर सर्विस
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर
  • फोटो एडिटर
  • प्रोग्रामर
  • लेखक
  • टीचर्स
  • ट्रांसलेटर
  • मीडिया
  • एच आर रिक्रूटमेंट
  • मार्केट रिसर्चर्स

इन सभी नौकरियों पर Artificial Intelligence की मार पड़ सकती हैं

या इनकी सैलरी में गिरावट आ सकती हैं।

HOLLYWOOD में हो रहा हैं Artificial Intelligence का विरोध :

इस समय हॉलीवुड में स्ट्राइक चल रही हैं , क्योंकि AI की वजह से बहुत से लोगों की जॉब को ख़तरा है जिसकी वजह फ़िलहाल सभी हॉलीवुड मूवीज और सीरीज आने में Delay हो रही हैं। कलाकारो की स्ट्राइक में यह शर्त हैं की उन्हें AI से रिप्लेस नहीं किया जायेगा।

 

क्या AI सच में इंसानों की जगह ले सकता हैं?

इसका सीधा और सरल जवाब है, बिलकुल नहीं। Artificial Intelligence इंसानों की जगह नहीं ले सकता, क्योंकि AI मानव जैसा बन ही नहीं सकता, आज भी दुनिया का सबसे पावरफुल सुपर कंप्यूटर हमारे रियल वर्ल्ड के एक एटम तक को सिमुलेट नहीं कर सकता।


Read Also:

Leave a Comment