बेवकूफी से बचें! iPhone 15 Models मे Titanium Body Frame और USB C 3.0

iPhone 15 Models मे Titanium Body Frame और USB C 3.0 का सच

दोस्तों, Apple ने आख़िरकार iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किया है। जिसमें वो Titanium Body, USB 3.0 और USB Type C दे रहे है। लेकिन क्या आपको इन फीचर्स के चक्कर के चक्कर में पड़ iPhone 15 लेने चले जाना चाहिए? तो चले जायेगा लेकिन पहले ये काम की बात सुनते जाए। इस से पहले ये जान लेते है की आख़िर आपके पुराने चार्जर का क्या होगा? क्या वो काम आएगा ये फिर बेचारा कोने में पड़ा धूल खायेगा।

तो Technical Dost के इस ब्लॉग में हम आपके ये सारे शक़ दूर करेंगे।

.

Titanium Body Frame एक जाल

सुना है Titanium स्पेस क्राफ्ट में इस्तेमाल होता है और बहुत मज़बूत और लाइट वेटेड भी होता है, और ये ही Titanium body frame नए iPhone में इस्तेमाल की जा रही है। तो हम आपको बता दें कि हां ये बात जरूर सच है पर यहां एक कैच है, तो बात ये है iPhone 15 का जो बेसिक मॉडल हैं उसमें Titanium Body frmae नहीं है। जी हां, बल्कि आपको उसमें सिर्फ aluminium की बॉडी ही मिलेगी। तो अगर आप Titanium body के चक्कर में आईफोन लेने जा रहें हैं तो ज़रा ठहर जाइए, Titanium Body frame वाला iPhone लेना है तो आपको 5 से 10 हज़ार रूपए ज्यादा देना पड़ेगा।

.

USB 3.0 की सच्चाई

एप्पल क्लेम करता है की USB-3.0 10GB (10 gigabytes) की स्पीड देती है, आपको हो सकता है ये सुन खुशी हो पर फिर से बड़े दुख के साथ बताना पड़ेगा की वो भी इसके बेसिक मॉडल के साथ नही है। यहां तक कि iPhone 15 plus में भी USB 2.0 hi मिलेगा। तो सिर्फ अपर मॉडल्स में ही आपको USB 3.0 मिल पाएगा।

.

पुराने चार्जर का क्या होगा?

iPhone के lightning charger का अपना ही दौर रहा है, ये वो चार्जर है जिसे दिखा आईफोन यूजर अपने आप को भीड़ से अलग कर दें गर्व से चलते थे। पर चूंकि अब iPhone type-C charger के साथ आने लगा है तो ये जाहिर है की ये पुरानी चार्जर तो नए iPhone में काम करेंगे नही।

पर यहाँ आपको मायूस होने की ज़रूरत नहीं है। आप थर्ड पार्टी का कनेक्टर ले कर इस पुराने चार्जर का अभी इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ज़रा संभल के, ध्यान रहे अपने महंगे आईफोन में अच्छी कंपनी का कनेक्टर ही लें, वरना अच्छे खासे पैसों की चपत लग सकती है।

.

India से न ले iPhone 15

अब आप सोचेंगे भाई Technical Dost सब बता ही दिया तो ये भी बता दो iPhone 15 ले कहाँ से? तो सब्र रखिए हम आपको सब बताएंगे। सबसे ज्यादा जरूरी चीज़ भारत में ये महंगा है और आप अगर एक दम सौदे की डील पाना चाहते है, तो बेहतर होगा आप iPhone 15 दुबई से लें। अगर आपके कोई दोस्त या रिश्तेदार दुबई में है तो सोचिए मत और झटपट मंगा लीजिए। और अगर दोस्त नहीं है तो जाके खुद ही ले आईए। क्योंकि जितना डिफरेंस आप iPhone 15 लेने पर यहां भारत में देंगे, उतने पैसों में आप आराम से दुबई तो घूम ही पाएंगे। अब दुबई घूमते वक्त हमे याद जरूर कीजिएगा।

.

Exciting iPhone 15 Launch: Thrills and Intrigues Await on September 12

किस देश में सस्ता है iPhone

iPhone 15iPhone 15 PlusiPhone 15 ProiPhone 15 Pro Max
IndiaRs. 79,900Rs. 89,900Rs. 1,34,900Rs. 1,59,900
USRs. 66,208

($799)

Rs. 74,495

($899)

Rs. 82,781

($999)

Rs. 99,347

($1,199)

CanadaRs. 69,024

($1,129)

Rs. 77,644

($1,279)

Rs. 88,588

($1,449)

Rs. 1,06,929

($1,749)

ChinaRs. 69,124

(RMB 5,999)

Rs. 80,646

(RMB 6,999)

Rs. 92,169

(RMB 7,999)

Rs. 1,15,214

(RMB 9,999)

JapanRs. 70,007

(124,800 Yen)

Rs. 78,673

(139,800 Yen)

Rs. 89,929

(159,800 Yen)

Rs. 1,06,811

(189,800 Yen)

Hong KongRs. 73,062

(HK$ 6,899)

Rs. 81,535

(HK$ 7,699)

Rs. 91,066

(HK$ 8,599)

Rs. 1,08,010

(HK$ 10,199)

ThailandRs. 76,472

(B 32,900)

Rs. 88,094

(B 37,900)

Rs. 97,392

(B 41,900)

Rs. 1,13,620

(B 48,900)

DubaiRs. 76,287

(AED 3,399)

Rs. 85,712

(AED 3,799)

Rs. 96,993

(AED 4,299)

Rs. 1,15,053

(AED 5,099)

SingaporeRs. 79,089

(S$ 1299)

Rs. 88,222

(S$ 1,449)

Rs. 1,00,399

(S$ 1,649)

Rs. 1,21,709

(S$ 1,999)

AustraliaRs. 79,612

(A$ 1.499)

Rs. 87,579

(A$ 1,649)

Rs. 98,201

(A$ 1,849)

Rs. 116,790

(A$ 2,199)

.

तो अब अगर आप iPhone 15 को Titanium Body frame, USB 3.0 या 5x zoom की वजह से ले रहे हो तो याद रहे iPhone 15 यानी बेसिक मॉडल आपको कतई नहीं लेना हैं। उसमें ये सब फीचर्स आपको नहीं मिलने वाले, ये मॉडल सिर्फ Decoy Effect के लिए इस्तेमाल किये जाते है।

अगर Decoy Effect नहीं जानते तो जनाब ये वो इफेक्ट है जहां कम्पनीयां अपने एक छोटे और बड़े मॉडल के बीच केवल 10 से 15 हजार रूपए का फ़र्क रखती है। जहां दोनों के स्पेसिफिकेशन तो बराबर होते है पर साइज में अंतर होता है। जिसके कारण ज्यादातर लोग थोड़े पैसे लगा कर बड़ा मॉडल ही लेना पसंद करते है। तो बस ये ही तो ये कम्पनियां चाहती होती है, छोटा मॉडल असल में सिर्फ दिखावे के लिए ही होता है, असल में इनका मक़सद बड़ा फोन बड़े दाम में बेचने का ही होता है।

तो अब इतने सारे ज्ञान के बाद हमे उम्मीद हैं आप समझ ही चुके होंगे की आपके लिए कौन सा मॉडल लेना ठीक रहेगा। बस याद रहे इन नए नवेले फीचर्स के लिए iPhone लेने जा रहे है तो, बेसिक मॉडल बिल्कुल मत लीजिएगा। और अगर iPhone होते हुए बेसिक मॉडल से अपडेट करना चाहते है तो आपकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आने वाला केवल C-type चार्जिंग के अलावा।


Read Also:

New Apple Watch Ultra 2 and Apple Watch Series 9: A Sneak Peek at the Next-Gen Smartwatch

Leave a Comment