iPhone 15 Pro Max ₹45000 सस्ता मिल रहा इस देश में
Apple ने अपने चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए है। पर आईफोन है तो भाई कीमत तो ज्यादा होगी ही। लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं हैं, Technical Dost की इस तरकीब से, जो की न सिर्फ़ आपके पैसे बचाएगा, बल्कि आपको घूमने का एक मौक़ा भी दे देगा।
.
पैसों का खेल
अब क्या है Tax की दर हर देश में अलग होती है, जिस से ज़ाहिर है iPhone का दाम भी हर जगह अलग अलग होगा। ये अंतर करीब ₹40,000-₹50,000 का हो सकता है। और इसमें कोई दोराहे नहीं है कि iPhone की कीमत भारत के मुक़ाबले Dubai या दूसरे देशों में कम होती है।
.
विदेश यात्रा
अब यहां आती है असली मज़ेदार बात। अब आप शायद कहे भाई हमे फोन लेना है और तुम घूमने की बातें कर रहे हो, तो आपको बता दे की भारत से iPhone लेते हुए एक्स्ट्रा पैसा देने से अच्छा क्यों न आप दुबई जैसी जगह घूम आए, जहां से आप सस्ता आईफोन भी खरीद पाएंगे। और एक एक्स्ट्रा पैसा आपकी ट्रिप के बजट के रूप में काम भी करेगा।
अब मान लीजिए आप गए दुबई, और वहां से नया और चमचमाता iPhone 15 Pro Max लगभग कुछ 1,13,00 रूपए (48,900 धिरम) का लेते है। जबकि भारत से लेने पर ये ही फोन आपको लगभग 1,60,000 रूपए का पड़ता। तो यहां आपने पूरे लगभग 47,000 रूपए बचाएं। अब रही टिकट की बात तो दुबई की राउंड ट्रिप टिकट आराम से 21,000 रूपए में ले सकते है, और बाकी बचे पैसे से आप होटल और खाना पीना आराम से कर सकते है।
यदि मैं अन्य मॉडल्स को बात करूं तो वो भी सस्ते है iphone 15 लगभग ₹4,000 सस्ता, iPhone 15 Plus भी लगभग ₹4,000, iPhone 15 Pro ₹38,000 सस्ता और iPhone 15 Pro Max – ₹45,000 सस्ता है!
.
जगह जगह Warranty
अब शायद एक और सवाल आपके मन में आए, भाई वारंटी भी तो चाहिएं। तो यहां खुशखबरी ये है की आप चाहे iPhone कहीं से भी खरीदें, वारंटी आप किसी भी देश में ले सकते है। तो आप आराम से इस फोन की वारंटी भी भारत में ले सकते है।
.
दोस्त कब काम आयेंगे
अब यहां कहानी में एक मोड़ है, अगर आप सफ़र नहीं करना चाहते तो आप ये तरीका भी अपना सकते है। आप ऐसे दोस्तों और रिश्तेदारों से iPhone मंगवाए जो या तो दूसरे देशों में रहते है या फिर घूमने जा रहें हैं। इस तरह से आप अपना कंफर्ट ज़ोन छोड़े बिना बचत भी कर पाएंगे।
तो यदि अपने मन बना लिए है, तो बेहतर होगा कि आप iphone 15 लेने के लिए अपना बैग बांध कर दुबई भी घूमे और iPhone 15 भी ले दुगना मजा।
Read Also: