Top 5 Smartphone Under ₹10000 (Sept 2023)

Top 5 Smartphone Under ₹10000 (Sept 2023)

आज कल कम दाम में नया फोन लेना इतना ही आसान है जितना 1 दिन में अपने पसंदीदा सीरीज को पूरा देख डालना। ऑनलाइन जाने पर तरह तरह के फोन आपके बजट में मिल जायेंगे। कुछ अच्छे कैमरा का दावा करेंगे तो कुछ अच्छी परफॉर्मेस का। और ऐसे में कन्फ्यूज़ होना तो लाज़मी है।

आपकी इसी कन्फ्यूज़न को दूर करने, हमनें 5 ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन की लिस्ट बनाई है, जो की, ना सिर्फ किफायती होंगे, बल्कि परफॉर्मेस और कैमरा में भी अपनी रकम को जस्टिफाई करेंगे।

.

1. Samsung Galaxy M04

Samsung Galaxy M04 में 4GB RAM और 128GB ROM है। यह एक MediaTek Helio P35 Octa Core पर चलता है, जो 2.3GHz पर काम करता है, इस के साथ आप इसमें नया Android 12, One UI Core 4.1 देख पाएंगे। ड्यूल कैमरा सेटअप, एक 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप, और 5MP का फ्रंट कैमरा आपकी यादें चमकाएगा। एक बड़ी 5000mAh बैटरी के साथ, यह फोन पूरे दिन आपका साथ देने को तैयार है।

पर सब कुछ अच्छा हो ऐसा नहीं हो सकता, इसमें आपको केवल HD+ स्क्रीन मिलती है, तो Full HD की उम्मीद ना ही करना।

पर फिर भी इस दाम में Samsung अच्छी परफॉर्मेंस के साथ अच्छी बैटरी देने की कोशिश पूरी करता है।

.

2. Samsung Galaxy M13

Samsung Galaxy M13 में 4GB RAM और 64GB ROM है, जिसे आप मेमोरी कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ा सकते है! ट्रिपल कैमरा सेटअप में- 50MP Main Camera, 5MP डेप्थ के लिए, और 2MP क्लोज-अप्स के लिए काम आएगा। आपके सेल्फीज़ 8MP फ्रंट कैमरे के साथ ले पाएंगे। साथ ही, एक बड़ी 6000mAh बैटरी मतलब है, यानी आप चार्जर के पीछे दौड़ने के लिए नहीं भागेंगे। और हाँ, यह एक शानदार FHD+ डिस्प्ले है!

पर याद रहे बड़ी बैटरी के साथ इस फोन का वज़न भी ज्यादा हो जाता है जिस से आप शायद कसरत भी कर पाए, तो शायद कुछ सेंसिटिव यूजर्स के लिए ये थोड़ा भारी हो सकता है।

.

3. Xiaomi Redmi 12 5G

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है Xiaomi Redmi 12 5G, ये एक 5-Ready फोन है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी आरओएम के साथ, आपके पास अच्छी परफॉर्मेंस और स्पेस है, जो आपकी ज़रूरत है। 50MP+8MP+2MP के Tripple Main Camera के साथ दुनिया को कैप्चर कर 6.79-इंच Full HD+ डिस्प्ले में अपने फेवरेट शोज़ भी देख पाएंगे। Helio G88 प्रोसेसर चीजों को जल्दी और आसान बनाता है, और 5000MmAh बैटरी कन्फर्म करती है कि आप हमेशा कनेक्ट रहें।

पर फिर भी Xiaomi अपने Camera को लिखने में तो अच्छा दिखता है लेकिन कुछ टाइम बाद उस कैमरा की क्वॉलिटी उस लेवल की नहीं रह पाती, तो आप कैमेरा के नंबर्स पे जाने से बेहतर अच्छा होगा की अपनी आखों पर ज्यादा यकीन करें।

.

4. Samsung Galaxy A04e

4GB RAM और 128GB ROM की शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ Samsung Galaxy A04e एक बड़े 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे आपको स्क्रीन देखने में मज़ा आयेगा कोई दोराहे नहीं। AI Power Management के साथ 5000 mAh बैटरी देता है। इसी के साथ 13+2 MP के Dual Camera Setup आपको एक डिसेंट फोटो खींचने देंगे।

.

5. Xiaomi Poco M6 Pro 5G

आखिरकार, हमारे पास Xiaomi Poco M6 Pro 5G है। 4GB RAM और 64GB ROM के साथ, 1TB तक आप मेमोरी को एक्सपैंड कर पाएंगे। 50MP+2MP का Main Camera और 8MP के Front Camera से आप कैप्चर कर पाएंगे, और बड़े 6.79-इंच Full HD+ डिस्प्ले के साथ हमेशा कनेक्ट रहें। Snapdragon 4 Gen 2 Processor से स्पीड और Performance सुनिश्चित हैं।

पर इतनी बड़ी Display के साथ 5000mAh Battery कम पड़ सकती है।

.

तो ये थे सितंबर 2023 के ₹10,000 के अंदर के टॉप स्मार्टफोन्स (Top 5 Smartphone under ₹10,000) के नाम। उम्मीद है इन फोंस के फीचर्स, अच्छी और बुरी बातें देख आप सही फैसला कर पाएंगे, की कौन सा फोन आपकी ज़रूरत के हिसाब से ठीक रहेगा।


Read Also:

Leave a Comment