ज्यादातर Flagship Phone Users इस Phone के Pro Features या Performance का इस्तेमाल तक नहीं कर पाते।
लोग, 1.5 लाख का Phone केवल Basic कामों के लिए रखते है, जो की एक 15 हज़ार का Basic Phone भी कर सकते है।
1.
एक Flagship Phone आपको AMOLED Display देता है, जबकि एक Budget Phone में आपको IPS Display मिलती है।
2.
3.
Budget Phone में Photo इतनी खास नहीं आती है जबकि Flagship Phone में photo की clarity, module, megapixel सच में काम कर अच्छी Photo देते हैं।
पर अगर आपको सिर्फ और सिर्फ फोटो ही खींचते हैं तो आपको Professional Camera लेना चाहिए। क्योंकि Flagship Phone के कैमरे की quality तब भी एक Professional Camera से कम ही होगी।
4.
Flagship Phone की Body बहुत ही Premium और मज़बूत होती है। जबकि Budget Phone में सस्ती प्लास्टिक या ग्लास बॉडी होती है जो की Flagship Phone के मुकाबले इतनी मज़बूत नहीं होती।