ज़रूरत नहीं आपको खरीदने की iPhone, Samsung or Pixel

ज्यादातर Flagship Phone Users  इस Phone के Pro Features या Performance का इस्तेमाल तक नहीं कर पाते।

लोग, 1.5 लाख का Phone केवल Basic कामों के लिए रखते है, जो की एक 15 हज़ार का Basic Phone भी कर सकते है।

तो क्या है  एक महंगे  और  Budget  phone  मे अंतर?

1.

Display

एक Flagship Phone आपको AMOLED Display देता है, जबकि एक Budget Phone में आपको IPS Display मिलती है।

अगर आपको Phone पर सिर्फ और सिर्फ मूवी नहीं देखना है, तो TV पर कम दाम मे  ज्यादा बेहतर Movie और Cinematic Experience मिलेगा।

2.

Processor

Flagship Phone का Processor किसी Budget Phone से कही ज्यादा बेहतर Perform करता हैं।

अगर आप phone पर Editing करना चाहते हैं तो Laptop या Computer पर ज्यादा अच्छी Editing हो पायेगी।

3.

Camera

Budget Phone में Photo इतनी खास नहीं आती है जबकि Flagship Phone में photo की clarity, module, megapixel सच में काम कर अच्छी Photo देते हैं।

Display

पर अगर आपको सिर्फ और सिर्फ फोटो ही खींचते हैं तो आपको Professional Camera लेना चाहिए। क्योंकि Flagship Phone के कैमरे की quality तब भी एक Professional Camera  से  कम ही होगी।

4.

Premium Body

Flagship Phone की Body बहुत ही Premium और मज़बूत होती है। जबकि Budget Phone में सस्ती प्लास्टिक या ग्लास बॉडी होती है जो की Flagship Phone के मुकाबले इतनी मज़बूत नहीं होती।

Display

पर याद रहे, अगर आपका Phone, Display की तरफ से गिरा तो, Display बिना  Premium Phone या  Budget Phone का भेदभाव करें, टूटेगी ही टूटेगी।