Flipkart UPI: क्या है ये? क्यों है ये?

3 Min Read

Flipkart UPI: क्या है ये? क्यों है ये?

Paytm के बैन होने के बाद अगली बाजी मरने वाला Flipkart UPI। हालांकि पेटीएम UPI बैन नही हुआ है, लेकिन फिर भी उसकी इज्जत पर बड़ा दाग लग चुका है, जिस से बहती गंगा में सब हाथ धो रहें है।

तो आइए जानते हैं आख़िर Flipkart का  UPI क्या है, और इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते है? आइए जानते हैं:

Pay without internet, this version of UPI lite will make work easier

Flipkart UPI क्या हैं?

  • Flipkart का  UPI किसी दूसरे UPI ऐप की तरह ही है, जिसे एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप में डेवलप किया गया है।
  • यह users को सीधे फ्लिपकार्ट ऐप के अंदर ही ऑनलाइन ट्रांजिक्शन करने की अनुमति देता है।
  • आप UPI आईडी, फ़ोन नंबर, या QR कोड का उपयोग करके स्थानीय विक्रेताओं, मित्रों और परिवार को पैसे भेज भी सकते हैं।
  • और क्या? यह बिल पेमेंट की सुविधा भी देता है!

4 Best Ways to Avoid UPI Fraud: Save This Number 1930

Flipkart UPI कैसे इस्तेमाल करें?

1. नए Flipkart App को डाउनलोड करें:

  • एंड्रॉयड फोन के लिए Play Store और iOS के लिए Apple App Store में जाएं।
  • अब यहां Flipkart सर्च कर सबसे नया वर्ज़न इंस्टाल करें।

.

2. Flipkart UPI Banner को ढूंढे:

  • Flipkart app खोलें।
  • ऐप में Flipkart UPI banner को देखें।

.

3. अपना Bank Account लिंक करें:

  • बैनर पर टैप करें।
  • ‘Add bank account’ वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • वह बैंक चुने जो आप Flipkart UPI से लिंक करना चाहते है।
  • Verification process को पूरा करें।

.

4. पेमेंट करना शुरू करें:

  • एक बार वेरिफिकेशन के बाद सब सेट है!
  • अब आप Flipkart का  UPI से ऐप के अंदर ही पेमेंट कर सकते है।
  • फिर चाहे वो शॉपिंग के लिए हो, बिल देने, या अपने पसादिदा चाय को टपरी पर देना हो, Flipkart का  UPI सब कर देगा।

How to make Digital Payments Without Internet with UPI Lite

तो तैयार है आपका Amazon Pay का दुश्मन Flipkart UPI। अब देखते है लोग इसे किस तरह अपनाते है, वैसे तो।लोगों के पास पहले से ही काफी सारे पेमेंट ऐप है, तो यह देखना पड़ेगा की एक और पेमेंट ऐप को लोग कैसे अपना पाते है। Flipkart UPI का मुकाबला सिर्फ Amazon से ही नहीं, बल्कि Gpay, PhonePe, अब तो Whatsapp Payment और बेचारे Paytm से भी है।

तो कॉमेंट में जरूर बताना क्या आप एक और UPI ऐप अपनाने के लिए राजी हैं?🛒💸


WhatsApp Pay in India: क्या Whatsapp UPI Activate करना सुरक्षित है?

WhatsApp Pay in India: क्या WhatsApp UPI Activate करना सुरक्षित है?

Controlling Devices with Thought: जल्द ही आप कर पाएंगे अपने दिमाग से मोबाइल और कंप्यूटर को कंट्रोल 

Controlling Devices with Thought: जल्द ही आप कर पाएंगे अपने दिमाग से मोबाइल और कंप्यूटर को कंट्रोल 

TAGGED:
Share this Article
Leave a comment